ना ख़त्म होने वाला मसला

सोचने की कुव्त फ़िलहाल शायद छुट्टी पर है
इतने सारे मसले मसाइल वैसे ही मेज़ पर हैं

उनको सुलझाऊँ कैसे ये बन जाएगी एक और सोच नयी
किस कोना-ए-मेज़ पर इसको रखूँ? ये भी एक इज़ाफ़ा-ए-सोच है

बेहतर तो ये होगा के मेज़ पर पड़े काग़ज़ों पर ही कुछ गौर-ए-ज़ेहन करूँ
शायद फिर कोई नयी सोच के लिये कुछ जगह बने

One Reply to “”

Leave a comment